MAA VAISHNO DEVI SEVA SANSTHAN
माँ वैषणों देवी सेवा संस्थान समाज हित मे प्रतिदिन कार्यरत है | संस्था अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भोजन, शिक्षा, आवास, के लिए निरंतर कार्य कर रही है | जिससे हमारे आस - पास भटक रहे बुजुर्ग माँ -बाप का सेवा करने का अवसर मिले व जो पागलों की भांति अर्धनग्न अवस्था मे इधर उधर मारे-मारे फिरते हैं उन्हे रहने खाने की व्यवस्था कर सकें यही संस्था का उदेश्य है | संस्था द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व सम्पूर्ण भोजन प्रदान कर सके तथा निम्न प्रकार के जन जागरूकता अभियान चला कर बालमजदूरी रोकना व छोटे बच्चों को प्रशिक्षित करना ही हमारा लक्ष्य है | बाकी माँ ही जाने किस के हाथ से किसका भला होना है |
जय माता दी