About Us

माँ वैषणों देवी सेवा संस्थान 2015 से समाजहित  मे कार्य कर रही है संस्था सबसे अधिक बल बुजुर्गों की सेवा मे दे  रही है 

बुजुर्ग माँ -बाप की सेवा 

बच्चों की शिक्षा, पानी भोजन आदि की व्यवस्था कराना 

संस्था बलमजदूरी पर अंकुश हेतु जन जागरूकता अभियान लगातार चला रही है 

संस्था नाशमुक्ति के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है जोकी समाज मे बहुत तेजी से फैल  रही है 

नाशमुक्ति केंद्रों पर मरीजों को जो नशा मे लिप्त हैं उनको भर्ती करना आदि 

नारी ससक्तीकरण पर पूरा प्रयास व महिलाओं को स्वावलंबन बनने की प्रशिक्षण उपलब्ध कराना 

2. अस्पतालों के सामने निःशुल्क भोजन पंडाल लगाना जिसमे मात्र 5 रुपये मे भरपेट भोजन ( 5 रुपये इसलिए जिससे किसी को भी पंडाल मे आने मे किसी भी प्रकार समस्या न हो )

3. अस्पतालों के सामने सुबह के समय 1  रुपये मे चाय  व ब्रेड की व्यवस्था करना 

4 आश्रय  (हमारा घर ) इस योजना के सहायता से हम उन लोगों को घर खाने व रहने की सुविधा देंगे जो लोग हमारे आस [आस अर्धनग्न अवस्था मे पागलों की तरह घूमते रहते है या किसी कारणवश  पागल हो जाते हैं | तथा उन माताओं बहनों को जिनके साथ समाज ने  किसी न किसी कारण से बहसकृत कर रखा है | कुछ ऐसी भी बहने मिली हैं जिनके साथ योन शोषण हुआ है और वो अब पागल घूम रही है यह योजना संस्था के अकेले के बस की नही है क्यूंकी इस योजना मे बहुत पैसों की आवश्यकता है यदि आप भी किसी की मदद करना चाहते है तो कृपया संस्था के इस योजना मे भाग जरूर लें 

धन्यवाद 

.................................जय माँ वैष्णो देवी ...............................  

MAA VAISHNO DEVI SEVA SANSTHAN

माँ वैषणों देवी सेवा संस्थान समाज हित  मे प्रतिदिन कार्यरत है | संस्था अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भोजन, शिक्षा, आवास, के लिए निरंतर कार्य कर रही है | जिससे हमारे आस - पास भटक रहे बुजुर्ग माँ -बाप का सेवा करने का अवसर मिले व जो पागलों की भांति अर्धनग्न अवस्था मे इधर उधर मारे-मारे फिरते हैं उन्हे रहने खाने की व्यवस्था कर सकें  यही संस्था का उदेश्य है | संस्था द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व सम्पूर्ण भोजन प्रदान कर सके तथा निम्न प्रकार के जन जागरूकता अभियान चला कर बालमजदूरी रोकना व छोटे बच्चों को प्रशिक्षित करना ही हमारा लक्ष्य है |  बाकी माँ ही जाने किस के हाथ से किसका भला होना है | 

जय माता दी  

मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान

मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान एक गैर सरकारी संगठन है संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण योजना शिक्षा सहायता योजना एवं सिलाई प्रशिक्षण योजना आदि चलाई जा रही हैं संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार प्रदान करना है तथा बुजुर्ग अनाथ बच्चों असहाय व्यक्तियों को आश्रय देना व उनकी देखभाल करना है संस्था द्वारा 1sf आश्रम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अनाथ आश्रम वृद्ध आश्रम तथा एक विद्यालय की स्थापना की जाएगी जिसमें सभी अनाथ बच्चे वह बाल मजदूर निशुल्क प्रशिक्षण हुआ अपनी शिक्षा को पूरी कर सकते हैं तथा उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा